सरोवर नगरी नैनीताल पूरी तरह शांत: सांसद अजय भट्ट ने झील में नौकायन कर पर्यटकों को दिया संदेश

सरोवर नगरी नैनीताल पूरी तरह शांत: सांसद अजय भट्ट ने झील में नौकायन कर पर्यटकों को दिया संदेश

स्थान : नैनीताल
रिपोर्ट : ललित जोशी

हाल ही में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद नैनीताल में हालात सामान्य हो गए हैं और सरोवर नगरी अब पूरी तरह से शांत है। इसी सन्देश को देशवासियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से सांसद अजय भट्ट ने आज नैनी झील में नौकायन कर पर्यटकों को आमंत्रित किया कि वे बेझिझक नैनीताल आएं और यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण का आनंद लें।

सांसद भट्ट ने कहा कि बीते दिनों एक 12 वर्षीय बालिका के साथ ठेकेदार उस्मान द्वारा किए गए दुराचार की घटना के बाद जन आक्रोश के चलते एक दिन नैनीताल बंद रहा था। लेकिन अब पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। “स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है, और पर्यटकों को घबराने की जरूरत नहीं है,” उन्होंने कहा।

जनता और विभिन्न संगठनों ने मिलकर आयुक्त दीपक रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा था। इस बीच, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने जानकारी दी कि कुछ पर्यटकों ने घबराहट के कारण अपनी बुकिंग रद्द कर दी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और उन्हें नैनीताल आने से नहीं हिचकना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “नैनीताल की पहचान हमेशा से भाईचारे और शांति की रही है। सभी पर्यटकों से अपील है कि वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आएं और यहां के सुकून भरे मौसम का लुत्फ उठाएं।”

जहां देश के मैदानी इलाकों में गर्मी चरम पर है, वहीं नैनीताल का गुनगुना और सर्द मौसम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सांसद अजय भट्ट द्वारा नौकायन कर दिया गया यह संदेश स्पष्ट है — नैनीताल पूरी तरह से सुरक्षित और स्वागत के लिए तैयार है।