जर्जर हालत में लालकुआँ का राजकीय पशु चिकित्सालय, कर्मचारी और मरीज दोनों खतरे में

जर्जर हालत में लालकुआँ का राजकीय पशु चिकित्सालय, कर्मचारी और मरीज दोनों खतरे में

लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्ट :- मुन्ना अंसारी

शहर की हजारों की आबादी को पशु स्वास्थ्य सेवा देने वाला राजकीय पशु चिकित्सालय लालकुआँ आज खुद इलाज का मोहताज है। भवन की जर्जर स्थिति ने कर्मचारियों और पशु उपचार के लिए आने वाले नागरिकों की जान जोखिम में डाल दी है।

चिकित्सालय की छतों से पलस्तर और मलबा गिरना आम बात हो चुकी है। कुछ समय पहले कार्यालय के कक्ष में एक कर्मचारी कम्प्यूटर पर कार्य कर रहा था, तभी जर्जर छत का मलबा गिरा, जिससे वह बाल-बाल बच गया। यह हादसा चिकित्सालय की बदहाली की गंभीरता को उजागर करता है।

डॉक्टर और अन्य कर्मचारी डर के साये में ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि नागरिकों को भी बीमार पशुओं को लाने में भय बना रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए।

राज्य पशुपालन विभाग के अनु सचिव करम राम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और इस संबंध में जिला पशु चिकित्साधिकारी से वार्ता कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को लेकर गंभीर है और इस भवन को लेकर उचित निर्णय जल्द लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों और पशुपालकों ने भी तत्काल मरम्मत या नए भवन के निर्माण की मांग उठाई है, ताकि क्षेत्र में पशुओं को समय पर सुरक्षित इलाज मिल सके और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।