
स्थान : नैनीताल
रिपोर्ट : ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल में एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में मुस्लिम समुदाय और अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी उस्मान ठेकेदार का सार्वजनिक और सामाजिक बहिष्कार कर दिया है।


अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब शम्सी ने प्रेस वार्ता कर घटना की कड़ी निंदा की और कहा, “गुनाह करने वाले का कोई धर्म नहीं होता। आरोपी उस्मान को समाज से पूरी तरह अलग कर दिया गया है। हम पीड़िता के परिवार के साथ हैं। पीड़िता की चिकित्सा और शिक्षा से संबंधित सभी खर्चों की जिम्मेदारी अंजुमन इस्लामिया उठाएगा।”

उन्होंने बताया कि इस नृशंस घटना को लेकर समाज में भारी आक्रोश है, लेकिन शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी सौहार्द को बनाए रखना भी जरूरी है। उन्होंने सभी समुदायों से शांति और भाईचारे की अपील की।

इस अवसर पर अंजुमन के महासचिव जमाल सिद्दीकी, अधिवक्ता सुहेल सिद्दीकी, पूर्व सदर फारूक अहमद, उपाध्यक्ष हारून खान पम्मी, और व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रईस खान समेत कई प्रमुख मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोपी की कड़ी निंदा की और न्यायपालिका से जल्द से जल्द सख्त सजा देने की मांग की।

पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि शहर की जनता अब त्वरित न्याय की प्रतीक्षा कर रही है।

