गंगोत्री धाम में श्रद्धालु से चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

गंगोत्री धाम में श्रद्धालु से चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

स्थान: उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे एक अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह को उत्तरकाशी पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गौंडा (उत्तर प्रदेश) के 6 चोरों को हर्षिल बैरियर पर धर दबोचा, जिनके पास से ₹1,10,500 नकद, एक मोबाइल फोन, घड़ी और पहचान पत्र बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई उस समय हुई जब खरगोन (मध्यप्रदेश) से आए एक श्रद्धालु वासुदेव ने थाना हर्षिल में शिकायत दर्ज कराई कि गंगोत्री धाम में स्नान के दौरान उनकी पैंट चोरी हो गई, जिसमें नकदी, मोबाइल फोन, घड़ी और दो आधार कार्ड रखे थे। इस पर पुलिस ने 303(2) BNS धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज की जांच, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और लोकेशन की गहन पड़ताल के बाद आरोपी गिरोह को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और हर साल चारधाम यात्रा के दौरान धामों में पहुंचकर घाटों पर श्रद्धालुओं के सामान की रैकी करते हैं। स्नान के दौरान वे लुंगी/चादर फैलाकर श्रद्धालुओं के कपड़े, पर्स व अन्य सामान चुरा लेते हैं। पैसे निकालकर बाकी सामान फेंक देते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि गंगोत्री में चोरी कर वे दूसरे धाम की ओर भागने की फिराक में थे, तभी हर्षिल बैरियर पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस अब गिरोह के आपराधिक इतिहास की जांच में जुट गई है और मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सभी अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।