
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था ने सोमवार सुबह फिर से आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। स्कूल समय में हथरंगिया क्षेत्र में भीषण जाम लग गया, जिसमें स्कूल बसों समेत सैकड़ों वाहन फंस गए। जाम इतना गंभीर था कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे सड़क पर परेशान दिखाई दिए, वहीं मौके पर पुलिस पूरी तरह से नदारद रही।


स्थानीय लोगों और पूर्व सभासद नवीन नाथ के अनुसार, मुख्य वजह सड़क किनारे आड़े-तिरछे खड़े वाहनों और दोनों ओर से आने वाले ट्रैफिक का दबाव है। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी जाम खुलवाने की जिम्मेदारी आम लोगों को ही उठानी पड़ी।


नवीन नाथ ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के नाम पर केवल कागजी कार्यवाही हो रही है। कुछ दिन पहले लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने एसडीएम से स्कूल समय में वन-वे ट्रैफिक लागू करने की मांग की थी, जिस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा, व्यापार संघ महासचिव विवेक ओली सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों ने एसपी चंपावत और प्रशासन से अपील की है कि:
- स्कूल समय में सख्ती से वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए,
- सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कठोर कार्रवाई हो,
- हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए।


लोगों का कहना है कि नगर का हर चौराहा वाहनों से अटा पड़ा है और पुलिस प्रभावशाली वाहन स्वामियों पर कार्रवाई करने से परहेज करती है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जाम की समस्या और गंभीर हो सकती है।
जाम खुलवाने में पूर्व सभासद नवीन नाथ, पीआरडी जवान दीपक सिंह मेहता, विनीत सग्टा समेत कई स्थानीय लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

