
स्थान : बद्रीनाथ धाम
उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्हें चमोली पुलिस द्वारा हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और स्थानीय प्रशासन ने उनका गरिमापूर्ण स्वागत किया।


राज्यपाल गुरमीत सिंह ने श्री बदरी विशाल जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश व उत्तराखंड प्रदेश की समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों द्वारा उन्हें विधिवत पूजन कराया गया।


धाम में पहुंचने के बाद राज्यपाल ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों से यात्रा प्रबंधन व श्रद्धालुओं की सुविधाओं की जानकारी ली।


राज्यपाल के इस धार्मिक दौरे को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिला।


