रामनगर में किरायेदार सत्यापन को लेकर चला पुलिस का विशेष अभियान

रामनगर में किरायेदार सत्यापन को लेकर चला पुलिस का विशेष अभियान

रिपोर्टर नाम-: आसिफ इक़बाल

लोकेशन-: रामनगर

नगर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को रामनगर पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया। इस व्यापक अभियान में पुलिस के साथ पीएसी और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भी हिस्सा लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में अचानक हड़कंप मच गया।

अभियान का नेतृत्व कर रहे क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुमित पांडे और कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल नगर के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचा। सत्यापन अभियान खताड़ी, गूलरघट्टी, शक्ति नगर, कॉर्बेट नगर, रहमतनगर, पूछड़ी और बंबाघेर जैसे संवेदनशील इलाकों में चलाया गया।

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि यह अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार चलाया गया, जिसमें अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि सत्यापन न कराने वाले कई मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है — कुछ का कोर्ट चालान किया गया, जबकि अन्य पर पुलिस एक्ट के तहत चालान कर उनसे जुर्माना भी वसूला गया।

पुलिस ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का समय पर सत्यापन कराएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और अवांछनीय तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके।