
लोकेशन – जसपुर उधम सिंह नगर
रिपोर्टर – भूपेंद्र सिंह पन्नू
जसपुर क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब नशे की हालत में एक कार चालक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना जसपुर-भूतपुरी रोड पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमांत ग्राम मोहम्मदपुर राजौरी और अल्लेहपुर के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार चालक संतुलन खो बैठा और उसकी कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।


राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना नजदीकी पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल कार चालक को जसपुर चिकित्सालय लाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. गलनवाज बेग ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र मुकंदी लाल, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर राजौरी के रूप में हुई है। वह अत्यधिक नशे की हालत में प्रतीत हुआ, और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


मृतक बाइक सवार की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश के थाना रेहड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।


घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी मीडिया से दूरी बनाए हुए नजर आए और किसी भी प्रकार की आधिकारिक टिप्पणी देने से परहेज किया।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सीमांत क्षेत्रों में शराब सेवन और तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

