कोलटैक्स तिराहे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज

कोलटैक्स तिराहे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज

स्थान : हल्द्वानी

शहर के काठगोदम क्षेत्र स्थित कोलटैक्स तिराहे पर सड़क चौड़ीकरण और जंक्शन सुधार कार्यों को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ मिलकर स्थल का निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की निगरानी की।

निरीक्षण के दौरान सड़क के राइट ऑफ वे में किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए पूर्व में जारी किए गए नोटिसों के तहत कार्रवाई की गई। अधिकांश स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया, जबकि शेष अतिक्रमणकारी संरचनाओं को जेसीबी की मदद से हटाया गया।

एसडीएम राहुल शाह ने PWD अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटने के तुरंत बाद सड़क समतलीकरण का कार्य शुरू किया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके और नागरिकों को राहत मिल सके।

इस मौके पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक अभियंता अनिल कनौजिया समेत PWD और प्रशासनिक विभागों की टीम मौजूद रही। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुधार कार्यों में सहयोग करें और भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से बचें।