शंकराचार्य का राहुल गांधी पर बड़ा बयान: किया हिंदू धर्म से बहिष्कृत

शंकराचार्य का राहुल गांधी पर बड़ा बयान: किया हिंदू धर्म से बहिष्कृत

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर तीखा बयान देते हुए उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की है। शंकराचार्य का यह बयान राहुल गांधी द्वारा संसद में मनुस्मृति को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सामने आया है।

शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में यह कहकर “बलात्कारी को बचाने का फॉर्मूला संविधान में नहीं, आपकी किताब यानी मनुस्मृति में लिखा है” — हिंदू धर्म ग्रंथों का सार्वजनिक अपमान किया है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने इसे सनातन धर्म पर सीधा हमला बताया।

इस विवाद पर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने शंकराचार्य के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा, “अगर राहुल गांधी राम के अस्तित्व को नकारेंगे और सनातन पर हमला करेंगे, तो यह स्वाभाविक है कि संत समाज इसका विरोध करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियां उन्हें एंटी-हिंदू एजेंडा का हिस्सा प्रतीत कराती हैं।

विवाद को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज है। कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक और धार्मिक गलियारों में यह बयान व्यापक चर्चा का विषय बन गया है।