
स्थान : देहरादून
रिपोर्ट : सचिन कुमार
उत्तराखंड में डाक सेवा वितरण को अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से डाक विभाग जल्द ही राज्यभर में 20 नए डिलीवरी सेंटर खोलने जा रहा है। इस योजना की जानकारी देते हुए चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि इसकी शुरुआत राजधानी देहरादून से की जा रही है।

वर्तमान में राज्य के 400 डाकघरों के माध्यम से डाक वितरण किया जा रहा है, जिनमें केवल देहरादून में 17 वितरण केंद्र हैं। लेकिन अब हर शहर में एक एकीकृत डिलीवरी सेंटर से सभी प्रकार की डाक—साधारण डाक, पार्सल, रजिस्ट्री और आर्टिकल—का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।


शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि अक्सर पिन कोड की गलत एंट्री के कारण डाक एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में चली जाती है, जिससे समय पर डिलीवरी नहीं हो पाती और विभाग को शिकायतों का सामना करना पड़ता है। नए डिलीवरी सेंटर इस समस्या को काफी हद तक समाप्त कर देंगे।


उन्होंने कहा कि इन केंद्रीकृत डिलीवरी सेंटरों के जरिए न सिर्फ सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि डाक विभाग की विश्वसनीयता और दक्षता में भी वृद्धि होगी। आने वाले महीनों में सभी प्रमुख शहरों में इन सेंटरों की स्थापना की जाएगी।



