बेलवाल परिवार सोशल मीडिया दुष्प्रचार से परेशान, प्रशासन से न्याय की गुहार

बेलवाल परिवार सोशल मीडिया दुष्प्रचार से परेशान, प्रशासन से न्याय की गुहार

लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

गौलापार निवासी बेलवाल परिवार इन दिनों गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहा है। वर्ष 2020 में गौरव बेलवाल की पत्नी पुष्पा बेलवाल ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया, जिसके चलते गौरव बेलवाल और उनकी वृद्ध मां माया बेलवाल को जेल भी जाना पड़ा।

मामले की न्यायिक जांच और सुनवाई के बाद, वर्ष 2023 में अदालत ने दोनों को दोषमुक्त कर बरी कर दिया। लेकिन तब तक गौरव बेलवाल इस मानसिक दबाव को झेल नहीं पाए और एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटनाक्रम के बाद अब परिवार की जिम्मेदारी वृद्ध माया बेलवाल पर आ गई है, जो तीन मासूम बच्चों की परवरिश में जुटी हैं।

इसी बीच, कमल कफलटिया नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर बेलवाल परिवार के विरुद्ध निरंतर दुष्प्रचार किया जा रहा है। बताया गया कि जब क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधियों ने कफलटिया को समझाने का प्रयास किया, तो उसने उन जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया

कमल कफलटिया, जो इन दिनों नैनीताल जिले के एक बीजेपी विधायक के निजी संस्थान को भी सोशल मीडिया पर घेरने का प्रयास कर रहा है, उसकी गतिविधियों ने स्थानीय सामाजिक वातावरण में भी असंतोष पैदा कर दिया है

बेलवाल परिवार ने प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है, ताकि झूठे प्रचार से उनकी सामाजिक छवि को नुकसान न पहुंचे और मानसिक शांति बहाल हो सके