रानीखेत में विहिप ने पहलगाम आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हिंदुओं को दी श्रद्धांजलि

रानीखेत में विहिप ने पहलगाम आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हिंदुओं को दी श्रद्धांजलि

स्थान -रानीखेत

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) जिला रानीखेत की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 28 हिंदू यात्रियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में आतंकवादी घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए इसे अमानवीय और जघन्य अपराध बताया गया।

वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक जिहादी तत्वों और उनके कश्मीरी स्लीपर सेल्स के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि घाटी में फिर से धार्मिक आतंकवाद सिर न उठा सके। उन्होंने कहा कि नाम और धर्म की पहचान के आधार पर यात्रियों को मौत के घाट उतारना सभ्यता और मानवता के लिए चुनौती है। यह घटना 1990 के आतंक के दिनों की याद दिलाती है और पूरा देश इससे स्तब्ध और आक्रोशित है।

बैठक में विहिप के संगठनात्मक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि परिषद का लक्ष्य हिंदू समाज को संगठित करना, धर्म की रक्षा करना और समाज सेवा को बढ़ावा देना है। विहिप आज देश के लाखों गांवों और कस्बों में एक मजबूत, प्रभावी और स्थायी संगठन के रूप में कार्य कर रही है।

बैठक के दौरान हर्षवर्धन पंत को विश्व हिन्दू परिषद रानीखेत का जिला अध्यक्ष, तथा नवल किशोर पांडेय को नगर अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। यह निर्णय प्रदेश संगठन मंत्री, उत्तराखंड विहिप के श्री धीरेन्द्र शर्मा, प्रदेश विशेष संपर्क प्रमुख श्री गोपाल नयाल, जिला मंत्री तथा दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्रीमती चन्द्रा कोहली की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिया गया।

इस अवसर पर दिगम्बर मनराल, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश अधिकारी, पारस तिवारी, कुन्दन सिंह, विजय जीना, आशीष भट्ट, नवीन पंत, पंकज अग्रवाल, अमित माहेश्वरी, रोहित नेगी, विजय बोरा, दर्शन सिंह मेहरा, मुकेश सती, विरेन्द्र अस्वाल, नीरज सिंह मेहरा, मोहित चौधरी, मनोज नैनवाल, ललित सिंह धपोला, मनोज अग्रवाल, हेमंत, मनमोहन मेहरा, पंकज तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।