
स्थान -हल्द्वानी
रिपोर्टर -रिहान ख़ान

फर्जी क्लिनिक पर हल्द्वानी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मरीजों की जान से हो रहा था खिलवाड़
बनभूलपुरा क्षेत्र में बिना अनुमति चल रहा था इलाज और भर्ती केंद्र, एसडीएम और नगर आयुक्त की टीम ने मारा छापा

हल्द्वानी, 29 अप्रैल।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में चल रहे एक बिना लाइसेंस निजी क्लिनिक का भंडाफोड़ हुआ है। सोमवार को एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस क्लिनिक पर छापेमारी की।

जानकारी के अनुसार, जब प्रशासनिक टीम ने क्लिनिक प्रबंधन से लाइसेंस की मांग की, तो उन्होंने आयुर्वेदिक लाइसेंस दिखाया। लेकिन मौके पर अंग्रेजी दवाओं का खुलेआम उपयोग होता पाया गया। इतना ही नहीं, क्लिनिक में मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा था और दंत चिकित्सा सेवाएं भी दी जा रही थीं।

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि यह क्लिनिक बिना किसी उचित अनुमति और लाइसेंस के चिकित्सा गतिविधियाँ चला रहा था, जो न केवल स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की जान के साथ भी गंभीर खिलवाड़ है।प्रशासन ने क्लिनिक प्रबंधन से स्पष्टीकरण तलब किया है और जल्द कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

वहीं, इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना अनुमति संचालित होने वाले फर्जी अस्पतालों और क्लिनिकों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।बनभूलपुरा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधि का उजागर होना प्रशासन की सक्रियता का प्रमाण है, लेकिन साथ ही यह भी दर्शाता है कि निजी स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी अभी और कड़ी किए जाने की जरूरत है।

