
लोकेशन – लालकुआँ
रिपोर्टर – मुन्ना अंसारी

लालकुआँ में एमआरएफ सेंटर के उद्घाटन को लेकर विवाद, नगर पंचायत अध्यक्ष ने जताया विरोध
16 लाख की लागत से बने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र के लोकार्पण में प्रोटोकॉल को लेकर नाराजगी

लालकुआँ (नैनीताल)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विकासखंड स्तरीय प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई (एमआरएफ सेंटर) के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कार्यक्रम में नगर पंचायत की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उद्घाटन का विरोध किया है।बताया जा रहा है कि लगभग ₹16 लाख की लागत से निर्मित इस एमआरएफ सेंटर का विधिवत उद्घाटन आज क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

चेयरमैन बोले – नगर पंचायत को दरकिनार किया गया
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि एमआरएफ सेंटर की जमीन नगर पंचायत लालकुआँ के स्वामित्व की है, ऐसे में इस योजना का उद्घाटन नगर पंचायत बोर्ड द्वारा किया जाना उचित था। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड के सदस्यों को केवल आमंत्रण पत्र भेजे गए, जबकि उनकी भूमिका को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया। इसी कारण चेयरमैन और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया।

सीडीओ को पत्र भेजकर कार्यक्रम स्थगित करने की मांग
श्री लोटनी ने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को पत्र भेजकर कार्यक्रम को स्थगित करने की भी मांग की है। उन्होंने इसे प्रोटोकॉल और स्थानीय स्वशासी संस्थाओं के सम्मान का उल्लंघन बताया है।

विधायक का जवाब – विकास कार्य में नहीं होनी चाहिए राजनीति
वहीं, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि एमआरएफ सेंटर से लालकुआँ और आसपास के क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था मजबूत होगी और इसका लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को सम्मान दिया गया, लेकिन कुछ लोग विकास कार्यों में अनावश्यक अवरोध पैदा कर रहे हैं, जिसका जवाब जनता आने वाले समय में देगी।

