
स्थान -लक्सर

लक्सर में एक साल से अधर में लटका गौशाला निर्माण, जमीन विवाद और विरोध बना रोड़ा
अंबेडकर पार्क के पास निर्माण का विरोध, नगर पालिका की लापरवाही पर फूटा जनता का गुस्सा

लक्सर। लक्सर नगर में गौशाला निर्माण का मामला पिछले एक वर्ष से अधर में लटका हुआ है। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और विवादित भूमि चयन के चलते सरकार द्वारा स्वीकृत बजट और मंजूरी के बावजूद गौशाला का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है।जानकारी के अनुसार, गौशाला के लिए नगर में एक विशेष भूमि डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क और एक तालाब के समीप आवंटित की गई थी। लेकिन उक्त भूमि पर स्थानीय एससी समाज के लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका।

प्रशासन को करना पड़ा पीछे हटना
विवाद बढ़ने पर जब प्रशासनिक टीम जमीन की पैमाइश करने मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके कारण प्रशासन को बिना पैमाइश किए ही लौटना पड़ा।

लक्सर नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना सोच-विचार के विवादित स्थल को गौशाला निर्माण के लिए चयनित किया गया है, जिससे न केवल सामाजिक टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, बल्कि सरकारी धन का भी सही उपयोग नहीं हो पा रहा।

सरकारी धन पर भी संकट
गौशाला निर्माण के लिए सरकार द्वारा आवश्यक धनराशि पहले ही जारी कर दी गई थी, लेकिन समय पर निर्माण न होने के चलते अब इस राशि के वापस जाने या अनुपयोगी हो जाने की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गौशाला के लिए किसी नई और विवाद रहित भूमि का चयन किया जाए ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके और नगर में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान मिल सके।

