
स्थान-हरिद्वार
रिपोटर-मनोज कश्यप

चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र तैयार, श्रद्धालुओं के स्वागत को मुकम्मल इंतजाम
हरिद्वार। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा 2024 का ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

ऋषिकुल मैदान में बनाए गए 20 पंजीकरण काउंटरों पर श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, पंखे, टॉयलेट सहित सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

महिलाओं, दिव्यांगों और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही बैरागी कैंप और पंतदीप पार्किंग क्षेत्र में भी अस्थायी होल्डिंग शिविर तैयार कर दिए गए हैं, जहां जरूरत पड़ने पर यात्रियों को रोका जा सकेगा।

यात्रा पंजीकरण केंद्र पर हेल्प डेस्क, प्राथमिक उपचार केंद्र, मोबाइल टॉयलेट और वालंटियर्स हर समय तैनात रहेंगे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। नगर निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 60 अस्थायी शौचालय भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1364 और 0135-1364 भी जारी किए गए हैं।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराएं और व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

