
स्थान- टिहरी (मुनि की रेति)
रिपोर्ट -सागर रस्तोगी

नई टिहरी। जनपद टिहरी में लॉटरी की रकम दिलाने के नाम पर जीएसटी जमा कराने के बहाने 21 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल और टिहरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों को राजस्थान के दौसा जिले से पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान मुनेश कुमार मीणा और राजन लाल मीणा के रूप में हुई है। दोनों ने एक स्थानीय व्यक्ति को लॉटरी लगने का झांसा देकर, उससे लॉटरी की रकम पाने के लिए जीएसटी जमा कराने के नाम पर 21 लाख रुपये ऐंठ लिए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और बैंक खातों से लिंक सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बैंक खातों की जांच की जा रही है ताकि ठगी गई रकम की रिकवरी की जा सके। इसके साथ ही इस ठगी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश और मामले की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि लॉटरी या इनाम जीतने के झांसे में न आएं और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाने को दें।
