
स्थान -धारचूला(पिथौरागढ़)
रिपोर्ट-नदीम परवेज़
आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने किया निरीक्षण

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद के धारचूला विकासखंड के तहत आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा के सफल संचालन और श्रद्धालुओं को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। दो दिवसीय इस दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पहले दिन जिलाधिकारी ने गूंजी और कुटी गांवों में जनसभा की और आदि कैलाश पर्वत एवं पार्वती कुंड स्थित शिव मंदिर तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे शेड, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का आंकलन किया।

दूसरे दिन काली नदी के उद्गम स्थल काला पानी और नाभि ढांग पहुंचकर ओम पर्वत के दर्शन किए और सड़क, पानी, शौचालय, ठहरने जैसी सुविधाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आदि कैलाश यात्रा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर के कपाट 2 मई को खुलेंगे और श्रद्धालु 28 अप्रैल से इनर लाइन परमिट के लिए वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे, वहीं 30 अप्रैल से इनर लाइन पास जारी किए जाएंगे।

उन्होंने पर्यटकों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस दिव्य धाम के दर्शन करें और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्फबारी के कारण जो शेड क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें यात्रा से पहले मरम्मत कर सुनिश्चित करें।

इसके अलावा, पेयजल और शौचालय की सुविधाओं का भी साप्ताहिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।यात्रा के दौरान पर्यटकों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।

