लोहाघाट में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, बड़ा हादसा टला

लोहाघाट में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, बड़ा हादसा टला

स्थान:लोहाघाट ( चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट (चंपावत)।
रविवार की दोपहर लोहाघाट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चंपावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कारें आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार लोहावती नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई।

हादसा रिश्वेश्वर घाट के पास करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब अल्टो कार (यूके18 6171) काशीपुर से पाटी की ओर जा रही थी और टोयोटा ग्लांज (यूके 04 AK 9611) कोली झील से चंपावत लौट रही थी। दोनों गाड़ियाँ आमने-सामने से भिड़ गईं।

इस टक्कर में अल्टो में सवार तीन वर्षीय बालक लब्बू और टोयोटा कार में सवार 17 वर्षीय हर्षित निवासी बाजपुर घायल हो गए। दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट ले जाया गया, जहां डॉ. अजीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि लब्बू को सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, जबकि हर्षित की हालत स्थिर है।

दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधा घंटा यातायात बाधित रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। दोनों कारों में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

अल्टो चालक रिंकू (निवासी काशीपुर) ने बताया कि वह अपनी पत्नी पूजा और बच्चों को पाटी छोड़ने जा रहा था, जबकि टोयोटा कार चालक अमनदीप (निवासी बाजपुर) ने बताया कि वे लोग रिश्तेदारी में आए थे और कोली झील से लौटते वक्त हादसा हो गया। दुर्घटना का संभावित कारण अल्टो चालक को आई झपकी बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। दोनों गाड़ियाँ टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ठीक इसी स्थान पर एक कैंटर लोहावती नदी में गिर गया था, जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी।