लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में डूबा बैंक कर्मी, सर्च ऑपरेशन जारी

लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में डूबा बैंक कर्मी, सर्च ऑपरेशन जारी

लोकेशन – ऋषिकेश

संवाददाता – सागर रस्तोगी

पर्यटन सीजन के बीच लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां गौ घाट पर नहाते समय एक प्राइवेट बैंक कर्मचारी प्रदीप ढाका गंगा में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लग पाया था।

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि प्रदीप ढाका, निवासी जिला हिसार, हरियाणा, अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। शनिवार को तेज गर्मी के चलते सभी दोस्त लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गौ घाट पर नहाने के लिए पहुंचे। इस दौरान नहाते वक्त प्रदीप का अचानक पैर फिसल गया और वह गंगा की गहराई में समा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही दोस्तों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो फिलहाल जारी है। घटना की सूचना प्रदीप के परिजनों को भी दे दी गई है।

गौरतलब है कि इन दिनों पर्यटन सीजन के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। कई पर्यटक बिना जानकारी के खतरनाक घाटों पर नहाने पहुंच जाते हैं, जो उनकी जान के लिए खतरा बन जाता है।

पुलिस प्रशासन द्वारा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन पर्यटक इन चेतावनियों को अनदेखा कर रहे हैं। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें और अनजान व गहरे पानी वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें।