कश्मीर आतंकी हमले की कड़ी निंदा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी जताया आक्रोश

कश्मीर आतंकी हमले की कड़ी निंदा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी जताया आक्रोश

स्थान-देहरादून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगा। देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा से समझौता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी इस प्रकार की कायराना घटनाओं को अंजाम देंगे, उन्हें उनकी सजा जरूर मिलेगी।

वहीं उत्तराखंड से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इस हमले को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है, और जिन तत्वों ने इसे अंजाम दिया है, वे किसी भी प्रकार की सहानुभूति के पात्र नहीं हैं।

भट्ट ने कहा कि जिन स्थानों से आतंकियों को सहायता या पनाह मिल रही है, वहां भी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आतंकवाद के प्रति सख्त रवैये की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें सतर्क हैं और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।