उत्तराखंड में जल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, CM धामी ने ‘भागीरथ’ मोबाइल ऐप किया लॉन्च

उत्तराखंड में जल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, CM धामी ने ‘भागीरथ’ मोबाइल ऐप किया लॉन्च

रिपोर्टर-सचिन कुमार

स्थान -देहरादून

देहरादून, 25 अप्रैल।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में जल संरक्षण को एक जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से ‘भागीरथ’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत शुरू की गई पहल का हिस्सा है, जिसकी थीम है: “धरा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जल स्रोतों के संरक्षण में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है और तकनीक के माध्यम से इसे मजबूत किया जा सकता है। ‘भागीरथ’ ऐप का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को अपने क्षेत्रों में लुप्तप्राय या संकटग्रस्त जल स्रोतों की सूचना सीधे सरकार को देने में सक्षम बनाना है।

ऐप के माध्यम से नागरिक नौले, धाराएं, वर्षा आधारित नदियां और अन्य परंपरागत जल स्रोतों की जानकारी फोटो, लोकेशन और विवरण के साथ अपलोड कर सकेंगे। इससे सरकार को इन स्रोतों के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए त्वरित और योजनाबद्ध कदम उठाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए स्थायी जल प्रबंधन प्रथाएं अपनाना समय की मांग है और इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमें न केवल अपने जल स्रोतों को पहचानना है, बल्कि उन्हें पुनर्जीवित कर अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित भी करना है।”

‘भागीरथ’ ऐप को स्थानीय सहभागिता को प्रोत्साहित करने, जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने और परंपरागत जल संसाधनों के महत्व को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।