
स्थान- ऋषिकेश
रिपोट -सागर रस्तोगी
चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज अपर आयुक्त उत्तम सिंह चौहान और एसडीएम योगेश मेहरा ट्रांजिट कैंप परिसर पहुँचे। उन्होंने यात्रा से जुड़े सभी इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लिया।


निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने 28 अप्रैल से शुरू होने वाले यात्री पंजीकरण के लिए बनाए जा रहे नए काउंटरों की व्यवस्थाओं को देखा। निर्माणाधीन फर्श को 26 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने यात्री सुविधा को प्राथमिकता में रखने को कहा।
यात्रियों की सुविधा के निर्देश:
- धूप से बचाव के लिए ट्रांजिट कैंप में टेंट लगाने के निर्देश।
- जल संस्थान को 24 घंटे ठंडे पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश।
- नगर निगम को श्रद्धालुओं के लिए विश्राम गृह और टेंट की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश।

पार्किंग और यातायात व्यवस्था:
अपर आयुक्त ने बताया कि ट्रांजिट कैंप की पार्किंग भरने पर यात्री वाहनों को आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड और खांड गांव में तैयार की जा रही वैकल्पिक पार्किंग में भेजा जाएगा। इन स्थानों पर यात्रियों के लिए बिजली, टॉयलेट और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

पंजीकरण काउंटरों की जानकारी:
- ट्रांजिट कैंप में पहले से मौजूद 12 ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर।
- नए बन रहे 12 अतिरिक्त काउंटर।
- 6 काउंटर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में स्थापित किए जा रहे हैं।
- एक मोबाइल पंजीकरण टीम भी सक्रिय रहेगी।
अपर आयुक्त चौहान ने स्पष्ट किया कि 26 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी, ताकि 28 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रबंधन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


