बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर अंबेडकर पार्क सेवा समिति, संजय नगर तृतीय बिंदुखत्ता द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड पशुपालन एवं डेरी विकास विभाग के अनु सचिव करम राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं कई जनप्रतिनिधियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा साहब के आदर्शों – संगठित रहो, शिक्षित बनो, संघर्ष करो – को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

समारोह के दौरान एक नाट्य रूपांतरण के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन को दर्शाया गया, जिससे युवाओं और बच्चों को प्रेरणा मिल सके।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक एकता, समानता और शिक्षा के संदेश को प्रमुखता से रखा गया।

अतिथियों ने बाबा साहब के विचारों को आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बताते हुए सभी से उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg