
स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट में पूर्व सैनिक और कोच मयंक ओली के नेतृत्व में तैयार किए गए 23 युवाओं का चयन अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में हुआ।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में सोमवार को छमनिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने चयनित युवाओं को सम्मानित कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


विधायक अधिकारी ने युवाओं से देश सेवा को अपना धर्म मानने और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने पूर्व सैनिक मयंक ओली की नि:स्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।


समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सूबेदार प्रहलाद सिंह अधिकारी ने भी युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर बोरा, नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, ग्राम प्रधान ललित वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

