रानीखेत की लालकुर्ती में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम, विधायक प्रमोद नैनवाल ने की शिरकत

रानीखेत की लालकुर्ती में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम, विधायक प्रमोद नैनवाल ने की शिरकत

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

रिपोर्ट – संजय जोशी
स्थान – रानीखेत

जहां पूरे देश में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, वहीं रानीखेत क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई। इसी कड़ी में रानीखेत की कुमपुर लालकुर्ती में आयोजित विशेष कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण के साथ हुई। क्षेत्रवासियों ने विधायक का फूल मालाओं और पारंपरिक पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।

बाबा साहेब की जीवनी पर हुआ विचार-विमर्श

कार्यक्रम के दौरान छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका और समाज में समानता के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ जनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह

अपने संबोधन में विधायक डॉ. नैनवाल ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रतीक भी हैं। उनकी जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम हम सभी को उनके विचारों पर चलने की प्रेरणा देता है।”
साथ ही उन्होंने दलित समाज के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से उनका लाभ उठाने का आह्वान किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg