दिल्ली के खिलाफ हार पर भड़के RCB कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली पर कसा तंज; कहा- ‘परिस्थिति को समझना होगा’

दिल्ली के खिलाफ हार पर भड़के RCB कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली पर कसा तंज; कहा- ‘परिस्थिति को समझना होगा’

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार का गुस्सा फूट पड़ा। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने टीम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए और संकेतों में विराट कोहली पर भी तंज कसा।

आरसीबी की शुरुआत शानदार रही थी। टीम ने 4 ओवर में ही 60 से अधिक रन बना लिए थे, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 163 रन ही बना सकी। खासकर 61/0 से 91/4 पर गिरना कप्तान को नागवार गुजरा। इस दौरान आउट होने वाले चार बल्लेबाजों में विराट कोहली भी शामिल थे, जिससे पाटीदार की नाराजगी स्पष्ट झलकी।

पाटीदार ने क्या कहा?
कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, “हम शायद पिच को सही तरीके से नहीं पढ़ पाए। हमें लगा कि बल्लेबाजी के लिए यह बेहतर रहेगी, लेकिन हमने मौके का फायदा नहीं उठाया। हर खिलाड़ी अच्छे मूड में था, पर 61/0 से 91/4 पर पहुंच जाना पूरी तरह अस्वीकार्य है। बल्लेबाजों को अब परिस्थिति को समझना सीखना होगा।”

उनकी इस टिप्पणी को क्रिकेट विश्लेषकों ने विराट कोहली पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष के रूप में देखा है।

गेंदबाजों की अच्छी शुरुआत पर भी निराशा
बॉलिंग के मोर्चे पर आरसीबी ने पहले 5 ओवरों में दिल्ली के चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट कर वापसी की कोशिश की, लेकिन केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की साझेदारी ने खेल पलट दिया। राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। स्टब्स ने भी 38 रन बनाकर राहुल का बखूबी साथ दिया और 111 रनों की अटूट साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई।

पॉइंट्स टेबल की स्थिति
यह हार आरसीबी की इस सीजन में पांच मैचों में दूसरी हार रही। वहीं दिल्ली की यह अहम जीत प्लेऑफ की दौड़ में उसे मजबूती प्रदान कर सकती है।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg