आर्य समाज मंदिर हल्द्वानी का 134वां वार्षिकोत्सव प्रारंभ, तीन दिवसीय कार्यक्रम में यज्ञ, प्रवचन और भजन

आर्य समाज मंदिर हल्द्वानी का 134वां वार्षिकोत्सव प्रारंभ, तीन दिवसीय कार्यक्रम में यज्ञ, प्रवचन और भजन

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

रिपोर्ट – संजय जोशी

स्थान – हल्द्वानी

आर्य समाज मंदिर हल्द्वानी में आज गुरुवार से 134वां वार्षिकोत्सव भजन एवं प्रवचन के साथ विधिवत प्रारंभ हो गया। प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड के प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान डॉ. विनय खुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार तक नित्य दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा।

प्रातः कालीन सत्र प्रतिदिन सुबह 8 बजे वैदिक यज्ञ से प्रारंभ होगा, जो 10:30 बजे तक चलेगा। इसमें प्रवचन, भजन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। सायंकालीन सत्र शाम 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में वैदिक प्रवक्ता डॉ. स्वामी मुक्तानन्द जी, यज्ञ प्रवक्ता डॉ. विनय विद्यालंकार तथा भजनोपदेशक पं. कुलदीप आर्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन के दौरान भाषण प्रतियोगिता एवं शंका समाधान जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

रविवार 13 अप्रैल को कार्यक्रम की पूर्णाहुति, विशेष प्रवचन तथा नवनिर्मित महर्षि दयानंद सरस्वती सभागार का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg