


रिपोर्ट – ललित जोशी
मौसम के खुलते ही नैनीताल में उमड़े सैलानी, पर्यटन स्थलों पर लौटी रौनक

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में बीते दो दिनों से खराब मौसम के बाद शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली और सुहावना माहौल बन गया। मौसम के खुलते ही पर्यटकों की आमद में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में रौनक लौट आई है।


तीन दिन की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। भवाली, कैची धाम, न्याय कारी गोल्ज्यू मंदिर, नैना देवी मंदिर और भीमताल जैसे लोकप्रिय स्थलों पर पर्यटकों की चहल-पहल बनी हुई है।



नौकायन और मस्ती का दौर जारी
सुबह से ही झील किनारे पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी, जहां नौकाविहार के लिए लंबी कतारें लग गईं। बच्चे, युवा और परिवार के लोग नैनी झील में नौकायन का आनंद लेते नजर आए। पर्यटक स्थलों पर सेल्फी लेने, खरीदारी करने और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने में लोग व्यस्त दिखे।
झील किनारे पर्यटकों की भीड़ और नौका विहार की होड़ लगी हुई है। तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानी मौज-मस्ती करते और यादगार पल कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं।


मौसम की इस बदली करवट ने स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटा दी है। दुकानदारों के साथ-साथ घोड़ा चालक, नाव चालक और टैक्सी चालकों को भी अच्छा खासा रोजगार मिल रहा है।

प्रशासन भी सतर्क
पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चुस्त किया गया है। मुख्य चौराहों और पार्किंग स्थलों पर पुलिस की तैनाती की गई है ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।




