उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार के खिलाफ निकाला मार्च, मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की दी चेतावनी

उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार के खिलाफ निकाला मार्च, मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की दी चेतावनी

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के बैनर तले भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्रीय मुख्यालय से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया।

इस दौरान यूकेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि राज्य में हमारे नैतिक और मौलिक अधिकारों पर लगातार हमला हो रहा है।

कठैत ने कहा, “लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है और प्रजातंत्र का कहीं भी नामोनिशान नहीं है। यह केवल देश में नहीं, बल्कि उत्तराखंड में भी हो रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे हैं और यदि उन्हें रोका जाता है, तो वे वहीं पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कठैत ने सरकार से मांग की कि उनके कार्यकर्ताओं की रिहाई की जाए, जो विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठाने के कारण गिरफ्तार किए गए थे। इस मार्च के दौरान यूकेडी के कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए एकजुट हुए और सरकार के तानाशाही रवैये की निंदा की।