लोह शिल्प को नई उड़ान: ग्रोथ सेंटर लोहाघाट की बर्तनों को एसडीएम की सराहना, हुई खरीदारी भी

लोह शिल्प को नई उड़ान: ग्रोथ सेंटर लोहाघाट की बर्तनों को एसडीएम की सराहना, हुई खरीदारी भी

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

ग्रोथ सेंटर लोहाघाट के लोहे के बर्तनों की फिर हुई सराहना, एसडीएम ने की खरीदारी

लोहाघाट।
प्रदेश और देश में अपनी खास पहचान बना चुके लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर में तैयार हो रहे लोहे के बर्तनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना के बाद अब मंगलवार को एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने ग्रोथ सेंटर का भ्रमण कर वहां तैयार उत्पादों की गुणवत्ता की प्रशंसा की और स्वयं भी बर्तनों की खरीदारी की।

एसडीएम ने कारखाने में तैयार की जा रही कढ़ाई, करछी और अन्य लोहे के बर्तनों को बारीकी से देखा और कहा कि यह कार्य न केवल स्थानीय परंपरा को जीवित रख रहा है, बल्कि महिला समूहों और युवाओं को रोजगार भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने ग्रोथ सेंटर संचालक अमित कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्थानीय लोह शिल्प को पुनर्जीवित करने की दिशा में किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है।

एसडीएम नीतू डांगर ने आश्वस्त किया कि ग्रोथ सेंटर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने ग्रोथ सेंटर में सुविधाओं के विस्तार की भी बात कही।

ग्रोथ सेंटर संचालक अमित कुमार ने एसडीएम के भ्रमण को प्रेरणादायक बताया और कहा कि प्रशासनिक सहयोग से लोह शिल्प को और अधिक ऊंचाई पर ले जाया जा सकेगा। उन्होंने एसडीएम द्वारा लोह शिल्पियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार जताया।