
स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी
मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) डॉ. धीरेज पांडे ने मंगलवार को अल्मोड़ा वन प्रभाग की रानीखेत रेंज स्थित ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वनाग्नि प्रबंधन, फील्ड स्टाफ की कार्यप्रणाली, उपकरणों की उपलब्धता और क्रू स्टेशन की कार्यक्षमता का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान डॉ. पांडे ने अग्नि प्रहरियों एवं फील्ड स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने वनाग्नि की रोकथाम को लेकर क्षेत्रीय समन्वय, तत्परता और टीम वर्क को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कर्मचारियों को आपसी तालमेल के साथ सतर्कता से कार्य करने का संदेश दिया।

मुख्य वन संरक्षक ने स्टाफ की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वन्य संपदा की रक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी है और सभी को पूरी सजगता के साथ इसमें अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर अल्मोड़ा उप प्रभागीय अधिकारी चैतन्य कांडपाल, रानीखेत उप प्रभागीय अधिकारी काकुल पुंडीर, रेंज अधिकारी तापस मिश्रा, हरीश कुमार टमटा, दीपक तिवारी एवं हरीश सती सहित वन विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


