
लालकुआं, 8 अप्रैल
भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। बिंदुखत्ता स्थित कार रोड चौराहे पर खाली गैस सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कीमतों को वापस लेने की मांग की।


प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में ₹50 और पेट्रोल-डीजल में ₹2 की वृद्धि से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ा है। भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने आरोप लगाया कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद लिया गया है, जो यह दर्शाता है कि सरकार केवल कॉरपोरेट हितों के लिए काम कर रही है।


ऐपवा संयोजक विमला रौथाण ने कहा कि सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी महिलाओं पर सीधा बोझ डालती है। वहीं किसान महासभा के नेता नैन सिंह कोरंगा ने किसानों की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि महंगाई की यह मार खेती-किसानी को और कठिन बना रही है।

प्रदर्शन में आइसा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, ललित मटियाली, निर्मला शाही, अनीता अन्ना, चन्दन मेवाड़ी, अंबा दत्त बचखेती समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं भी शामिल रहीं। सभी ने एक स्वर में गैस और ईंधन की कीमतों में तत्काल कटौती की मांग की।


