नैनीताल-भवाली मार्ग पर स्कॉर्पियो खाई में गिरी, माँ-बेटे घायल, बुज़ुर्ग महिला की मौत

नैनीताल-भवाली मार्ग पर स्कॉर्पियो खाई में गिरी, माँ-बेटे घायल, बुज़ुर्ग महिला की मौत

स्थान – नैनीताल

रिपोर्ट – ललित जोशी

नैनीताल, 8 अप्रैल।
सरोवर नगरी नैनीताल के भवाली-नैनीताल मार्ग पर पाइंस क्षेत्र के पास एक दर्दनाक हादसे में माँ-बेटे की जोड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा (40) अपनी माँ उमा वर्मा (71) के साथ स्कॉर्पियो वाहन (UK01A 9798) से यात्रा कर रहे थे। पाइंस क्षेत्र के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल राजकीय बी.डी. पांडे अस्पताल नैनीताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उमा वर्मा को गंभीर स्थिति में उपचार देना शुरू किया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली

विनय वर्मा को मामूली चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की माँग की है।