
स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी
रानीखेत, 8 अप्रैल।
नगर में टेनिस प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अवसर आने वाला है, जहां ओपन टेनिस कुमाऊं कप प्रतियोगिता का आयोजन 11 अप्रैल से रानीखेत क्लब में किया जा रहा है। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं से लेकर वरिष्ठ खिलाड़ियों के उत्साह को मंच प्रदान करेगी।


प्रतियोगिता का उद्घाटन केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव एवं एसएसबी डीआईजी डॉ. ओबी सिंह द्वारा किया जाएगा। आयोजन में कुल 53 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो रानीखेत, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर और रामनगर से आ रहे हैं।

प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जाएगी – एक ओपन श्रेणी और दूसरी 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए। इस आयोजन में सबसे युवा प्रतिभागी 17 वर्षीय मानस तिवारी (रामनगर) हैं, जबकि सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी 78 वर्षीय जी.एल. साह (पूर्व क्रीड़ा अधिकारी, नैनीताल) रहेंगे।

उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित गोयल ने जानकारी दी कि आयोजन को सफल बनाने में केआरसी, एसएसबी, हैड़ाखान ट्रस्ट, छावनी परिषद, होटल एसोसिएशन सहित कई संस्थाएं सहयोग कर रही हैं।
प्रतियोगिता के निर्णायक की जिम्मेदारी महिराज माहरा और ललित बिष्ट को सौंपी गई है।


