पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंचलेश्वर महादेव में की पूजा-अर्चना, बाणगंगा नदी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंचलेश्वर महादेव में की पूजा-अर्चना, बाणगंगा नदी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

लोकेशन- लक्सर
संवाददाता – प्रवेश राय

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को ऐतिहासिक पंचलेश्वर महादेव मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

पूजा के बाद सांसद रावत ने नजदीकी गंगा घाट का दौरा किया और वहां पश्चिम की ओर बहने वाली पवित्र बाणगंगा नदी की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि “नदियाँ हमारे जीवन की आधारशिला हैं — यदि नदी नहीं, तो हम नहीं।”

सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बाणगंगा नदी की साफ-सफाई और संरक्षण के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को मिलकर इस अभियान में भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि यह ऐतिहासिक नदी अपने प्राकृतिक स्वरूप में बहती रहे।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बाणगंगा नदी के पुनर्जीवन और सौंदर्यीकरण के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे|