
स्थान -रानीखेत (अल्मोड़ा), 7 अप्रैल 2025
रिपोर्टर – संजय जोशी
कालिका स्थित एम एन श्रीवास्तव हॉस्पिटल अब बनेगा यूरो केयर सेंटर, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर एक और कदम
रानीखेत वासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी राहत की खबर है। कालिका स्थित प्रसिद्ध एम.एन. श्रीवास्तव अस्पताल अब नए नाम और नए रूप में यूरो केयर सेंटर हॉस्पिटल के रूप में सेवा देगा। इस नवगठित सेंटर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया।


शुभारंभ समारोह में विधायक नैनवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ होने से पलायन पर रोक लगेगी और स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने पूर्व में अस्पताल द्वारा क्षेत्र में दिए गए योगदान को भी सराहा।

यूरो केयर सेंटर के चेयरमैन होंगे वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. बृज मोहन जोशी, जो अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। अस्पताल का संचालन पूर्व में वरिष्ठ सर्जन डॉ. ओपीएल श्रीवास्तव और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा था, जिनके पास दूर-दराज़ से भी मरीज उपचार हेतु आते रहे हैं।



इस अवसर पर डॉ. एसएन श्रीवास्तव, डॉ. ओपीएल श्रीवास्तव, डॉ. रेनू श्रीवास्तव, प्रशासक हीरा सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, उमेश पंत, दर्शन मेहरा, तनुजा शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश भगत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नए रूप में आरंभ हुआ यूरो केयर सेंटर हॉस्पिटल रानीखेत और आस-पास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


