
लोकेशन – डोईवाला
रिपोर्टर – आशीष यादव
विधायक बृजभूषण गैरोला ने डोईवाला शुगर मिल के पैराई सत्र के अंतिम दिन मिल का निरीक्षण किया और मिल प्रशासन से गन्ना आपूर्ति, उत्पादित चीनी और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

श्रमिकों की समस्याओं पर ध्यान
निरीक्षण के दौरान श्रमिकों और कर्मचारियों ने विधायक से वेतन संबंधी समस्याओं को साझा किया। इस पर विधायक गैरोला ने आश्वासन दिया कि मिल हित में जो भी बेहतर होगा, वह किया जाएगा।


महिला शौचालय और वाटर कूलर की घोषणा
विधायक ने दो महिला शौचालय और श्रमिकों के लिए दो वाटर कूलर की विधायक निधि से उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे मिल कर्मचारियों को राहत मिलेगी।

रिकॉर्ड तोड़ चीनी उत्पादन
मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार तक 27.75 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई पूरी हो चुकी है। इस बार रिकवरी दर भी बेहतर रही, जिससे सर्वाधिक रिकॉर्ड तोड़ चीनी उत्पादन किया गया है।


मिल प्रशासन से सुझाव
विधायक ने मिल प्रशासन से भविष्य की संभावनाओं और श्रमिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों और मिल कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।


