खटीमा-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों से राहत के लिए पेच वर्क जारी

खटीमा-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों से राहत के लिए पेच वर्क जारी

स्थान -खटीमा, उधम सिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार

जहां खटीमा पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गडडो के कारण आने जाने वाले यात्री परेशान है। वहीं एन एच आई की पेच वर्क में लेट लतीफी को लेकर नगर पालिका खटीमा में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी और एन एच आई के अधिकारियो के बीच वार्ता हुई जिसमें अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार का कहना है कि एचटीएमसी के तहत दो पार्ट में पेच वर्क किया जा रहा है।

पहले पार्ट में जो बड़े-बड़े गड्ढे राष्ट्रीय राजमार्ग पर है उनको पाटा गया, परंतु होली की छुट्टी पढ़ने के कारण ठेकेदार मशीनरी लेकर चला गया जिससे लोगों ने समझा कि पेच वर्क रूक गया लेकिन वर्क अभी चालू है अब छोटे-छोटे गड्डो को भरा जाएगा कार्य लगातार चालू है जो पेज टेंडर है लगभग दो करोड रुपए का है वही अगला टेंडर लगभग 31 करोड रुपए का प्रस्तावित है।


नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता अधिकारी के पास इसलिए गए थे कार्य में गुणवत्ता में सुधार आए, ठेकेदार द्वारा लो टेंडर लेने के कारण गुणवत्ता में कमी थी जिसके लिए ठेकेदार को अधिकारियों ने तलब भी किया था, वही नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि खटीमा कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी प्रेस वार्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं कोई कांग्रेस विधायक के द्वारा खटीमा के लिए बड़ा काम किया है तो बताएं, वही स्थानीय विधायक भुवन कापड़ी ने एन एच आई अधिकारियो को बुलाकर मौके पर खटीमा पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरे पेच वर्क का निरीक्षण करवाया।