हरिद्वार में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

हरिद्वार में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

स्थान – हरिद्वार

हरिद्वार में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार पर बुलडोजर चला है। यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर में सड़क किनारे एक अवैध मजार बनाई गई थी। यूपी सिंचाई विभाग की ओर से मजार को हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था। लेकिन मजार को नहीं हटाया गया।

बृहस्पतिवार सुबह एसडीएम अजय वीर सिंह की अगुवाई में पहुंची प्रशासन की टीम ने मजार को ध्वस्त कर हटा दिया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी रही। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि मजार ज्यादा पुरानी नहीं थी। नोटिस दिए जाने के बावजूद भी मजार नहीं हटाई गई लिहाजा प्रशासन ने कार्रवाई की है।