ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर एमडीडीए का एक्शन, बहुमंजिला इमारत सील

ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर एमडीडीए का एक्शन, बहुमंजिला इमारत सील

लोकेशन – ऋषिकेश

संवाददाता – सागर रस्तोगी

शहर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एक बार फिर एमडीडीए एक्शन में दिखाई दे रहा है। एमडीडीए ने आज ऋषिकेश स्थित गंगानगर गणेश विहार में अवैध रूप से खड़ी की जा रही बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया है। सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत बिल्डर को दी है। सील से छेड़छाड़ करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी अधिकारियों ने दी है।


एसडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि गंगानगर गणेश विहार में अंकित भाटिया अनधिकृत रूप से बिल्डिंग का निर्माण करने में लगा है। नक्शा पास नहीं होने की वजह से कई बार अंकित भाटिया को निर्माण के संबंध में नोटिस भी जारी किए गए। लेकिन अंकित भाटिया ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। कार्यालय में आकर ना तो नक्शा पास करने की कोशिश की और ना ही अवैध निर्माण को रोका। ऐसे में लगातार नोटिस देने के बाद भी जब अंकित भाटिया ने अपने अवैध निर्माण को नहीं रोका तो एमडीए की सचिव और उप जिलाधिकारी स्मृति परमार को पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी गई। जानकारी लेने के बाद सचिन ने बिल्डिंग को सील करने के आदेश जारी किए।

आदेश मिलने के बाद इस संबंध में अंकित भाटिया को नोटिस जारी कर अवगत कराया गया और तय समय सीमा के अनुसार आज एमडीडीए की टीम बिल्डिंग को सील करने के लिए पहुंची। विभाग के अधिकारियों ने बिल्डिंग में निर्माण को रूकवाते हुए मजदूरों को बाहर निकाला और बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की। बिल्डिंग सील करने के आदेश की कॉपी अंकित भाटिया को भी उपलब्ध कराई गई है और सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी है। यदि अंकित भाटिया सील के साथ छेड़छाड़ कर बिल्डिंग में निर्माण कार्य करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।