
स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी
ताड़ीखेत विकास खंड के सोनी तथा जालीखान में शराब की दुकाने खोले जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती का क्रमिक अनशन जारी है।


उन्हें समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार, भूकानून मूलनिवास संघर्ष समितिके संयोजक मोहित डिमरी सहित अन्य आंदोलनकारी भी पहुंचे। बॉबी पवार ने कहा कि भाजपा देवभूमि को दानव भूमि बनाने में आमादा है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने कहा कि जहा गौशालाए खोलकर देवताओं के निवास को पवित्र करना था अब मधुशालाए खोलकर सरकार आसुरी ताकतो को बढावा दे रही है। उन्होंने कहा कि नशा हटाओं पलायन रोको की बात करने वाले आज शराब की दुकाने खोलने का विरोध नहीं कर पा रहे हैं।


