काशीपुर फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर फिर सवाल, हादसे के बाद भारी वाहनों पर रोक

काशीपुर फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर फिर सवाल, हादसे के बाद भारी वाहनों पर रोक

रिपोर्टर – अज़ीम खान

लोकेशन – काशीपुर

काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास बीती देर रात फ्लाई ओवर के छज्जे के नीचे का कुछ हिस्से के टुकड़े गिरने पर एक बाइक सवार के ऊपर से गिरने से घटना होने से बच गई है। वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार पंकज चंदोला , उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह , सी ओ दीपक सिंह, पुलिस के साथ मौके पर निरीक्षण किया गया, साथ फ्लाई ओवर पर हैवी वाहन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और रुट डायवर्ट कर दिया गया है ओर सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस प्रशासन देख भाल में लगा हुआ है।

एक वर्ष पूर्व ये फ्लाई ओवर चालू हुआ था जब से ही हमेशा से ही फ्लाई ओवर चर्चा में रहा है।
इसका जनता और जनप्रतिनिधियों समेत व्यापारियो ने हमेशा इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते आये थे मुख्य कारण काम बहुत धीमी गति से होना और मानक के अनुसार नही बनाये जाना और ये लगभग सात वर्ष में बनकर पूरा हुआ था।

और ये फ्लाईओवर हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है कार्यदायी संस्था को प्रशासन की कई बार फटकार भी मिली अब देखने वाली बात होगी आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा और जनता को इसका क्या फायदा होगा पुल सुचारू रूप से कब तक चालू होगा ।