स्थानीय काश्तकारों की बड़ी मांग – रानीखेत में किसान हाट हो स्थापित

स्थानीय काश्तकारों की बड़ी मांग – रानीखेत में किसान हाट हो स्थापित

स्थान – रानीखेत

रिपोर्टर – संजय जोशी

वर्षों से रानीखेत के निकटवर्ती ग्रामसभाओं के काश्तकार अपना गुजर बसर सब्जी उत्पादन कर उसे रानीखेत में बिक्री के लिए लाकर करते हैं।महिलाएं दूर दराज गांवों में ताजी सब्जियां डलिया में भरकर रानीखेत लाती हैं और औने पौने दामों पर बेचकर चली जाती हैं।


शुद्ध जैविक सब्जी उत्पादों को रानीखेत में उचित स्थान प्रदान करवाने की मांग अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन महिला उद्यमियों द्वारा कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन से की थी । जिस पर संगठन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि वे प्रशासन से वार्ता कर उचित स्थान दिलवाने की मांग करेगा।इसी क्रम में स्थानीयों को रोजगार दिलवाने और ग्रामीणों को बागवानी और कृषि से मजबूती से जोड़ने के उद्देश्य से कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने उपजिलाधिकारी रानीखेत और प्रतिलिपि जिलाधिकारी अल्मोड़ा को करते हुए मांग की है स्थानीय कृषकों को उचित विपणन हेतु रानीखेत स्थित गैस गोदाम के निकट या बंद बड़े पेट्रोल पंप के निकट गांधी पार्क के नीचे स्थाई किसान हॉट दिया जाए ,जिससे कि विपणन के लिए रानीखेत में सब्जियों को लेकर महिलाओं और उद्यमियों को दर दर भटकना न पड़े।दीपक करगेती ने यह भी बताया कि यदि स्थानीय बाजार मे ताजी सब्जियां आती हैं तो व्यापार को भी बल मिलेगा।


छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला ने बताया कि छावनी क्षेत्र में हाट लगाने के लिए स्थान की सर्वे की जा रही है ।
दीपक करकेती के प्रयासों से काश्तकारो को लाभ मिल सकेगा तथा किसानों को सब्जी , फलों का सही मूल्य मिलेगा। लोगों को ताजी सब्जियों मिल सकेगी ।