

स्थान – हरिद्वार
संवाददाता – मनोज कश्यप

देश भर की जेलों में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IOCL कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को देश भर की 8 जेलों में बंद कैदियों में खेल और अनुशासन भावना को विकसित करने के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध कराए गए।



हरिद्वार के रौशनाबाद स्थित जिला कारागार में IOCL के चेयरमैन A S साहनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। वर्चुअल तौर पर देश के अन्य राज्यों की 7 जेलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



IOCL के चेयरमैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जेल में ही कैदियों को विभिन्न खेलों के सामान उपलब्ध कराने के साथ ही कैदियों को फ्री कोचिंग दी जाएगी जिससे कि वे बाहर जा कर इन खेलों को बढ़ावा दें। इस मौके पर डीआईजी जेल D R मौर्य, SSP परमेंद्र डोबाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।




