होली के बाद अस्पतालों मैं मरीजों की संख्या बड़ी

होली के बाद अस्पतालों मैं मरीजों की संख्या बड़ी

स्थान – देहरादून

रिपोर्टर – शुभम कोटनाला

होली के त्यौहार के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी।

क्योंकि शनिवार का अवकाश रहा और सामान्य ओपीडी केवल आधे दिन ही खुली रही। इसके चलते मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई। इसको लेकर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि आए हुए मरीजों में एक्सीडेंट के मरीजों की संख्या 44 रही, वही मारपीट में घायल हुए मरीजों की संख्या 25 रही,

साथ ही 35 से 40 मरीज ऐसे भी रहे जो स्किन एलर्जी व आंखों की समस्या से संबंधित रहे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 160 ऐसे मरीज भी रहे, जिन्हें पेट संबंधी समस्या उल्टी, पेचिश, दर्द की समस्या रही।