
स्थान – रानीखेत
रानीखेत में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए ताड़ीखेत भाजपा कार्यालय में रायशुमारी की गई।

ताड़ीखेत में रानीखेत जिला अध्यक्ष के दस लोगों के नाम सामने आये जिनमें विनोद भट्ट, युगल किशोर आर्य, विमल भट्ट, दीप पांडे, भूपेंद्र कांडपाल, गणेशराम आर्य, घनश्याम भट्ट, सुभाष बिष्ट, चंद्रशेखर आर्य, जनार्जन पांडे शामिल हैं।

प्रदेश से आये पदाधिकारी.. प्रकाश हरबोला, कुंदन लटवाल, खूब सिंह मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी विकास शर्मा की मौजूदगी में रायशुमारी की गई।

अध्यक्षता लीला बिष्ट ने की तथा संचालन विनोद भट्ट द्वारा किया गया।

