ममता बनर्जी के महाकुंभ के बयान को लेकर हरिद्वार के संतों ने जताया विरोध

ममता बनर्जी के महाकुंभ के बयान को लेकर हरिद्वार के संतों ने जताया विरोध

मनोज कश्यप

हरिद्वार

प्रयागराज का महाकुंभ मौत का कुंभ है ममता बनर्जी की इस बयान को लेकर हरिद्वार के संतो में आक्रोश हैं ऐसे में महंत पुरी ने कहा कि यह बिल्कुल उन्होंने गलत बोला है इस प्रकार से सनातन धर्म के लोगों को उन्होंने ठेस पहुंचा है क्योंकि संसार में जहां भी कोई कम होता है वहां पर अच्छा या बड़ा वह हर प्रकार की दुर्घटनाएं घटती रहती हैं और जहां इतनी ज्यादा संख्या में भीड़ आई हो और अगर वहां कोई घटना घटी है तो ऐसे में पूरे कुंभ को मृत्यु का कुंभ कहना यह बिल्कुल निराधार है और उनको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए मुझे आशा है

कि भविष्य में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बात का ध्यान रखेगी क्योंकि हर वर्ष वहां भी गंगा सागर में भगवान कपिल मुनि का जहां मेला भरता हैं वहां मिनी कुंभ लगता है वहां भी लाखों भक्त जाते हैं ऐसे में भगदड़ की स्थिति देश में कहीं भी हो सकती है ऐसे में जो इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं मै उसकी निंदा करता हूं और ममता बनर्जी से ही आशा करता हूं कि वह ब्राह्मण बालिका है और अच्छे प्रकार से बंगाल राज्य का शासन चला रही हैं इससे संतों की भावनाएं इससे आहत हुई है अपने इस बयान पर उनको माफी मांगनी चाहिए।