T20 इंटरनेशनल में सबसे कम बॉल पर अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा अब दूसरे नंबर पर पहुंचे

T20 इंटरनेशनल में सबसे कम बॉल पर अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा अब दूसरे नंबर पर पहुंचे

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर कई नए नए कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। वो तो कहो युवराज सिंह का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम बॉल पर लगाया गय अर्धशतक बच गया, नहीं तो एक वक्त तो वो भी उनके निशाने पर आ गया था।

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह हैं। उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 बॉल पर शतक ठोक दिया था। ये वही मैच है,

जिसमें युवराज सिंह ने छह बॉल पर छह छक्के लगाने का काम किया था। तब उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और 7 छक्के लगाए थे और 58 रनों की पारी खेली थी।

अभिषेक शर्मा ​अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने दो फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ 17 बॉल पर अर्धशतक लगाने का काम किया है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 13 छक्के लगाकर 135 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। सूर्यकुमार यादव अब नीचे चले गए हैं।

उन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 18 बॉल पर अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 61 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने भी साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ केवल 18 बॉल पर अर्धशतक लगाया था। उनकी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के आए, उनके बल्ले से 50 रनों की पारी आई थी।